बिहार से झारखंड तक फैला हुआ है शराब तस्करों का जाल
रांची : ( Wine Smuggling) रांची में शराब तस्करों का जाल मजबूत होता जा रहा है। पुलिस और आरपीएफ तस्करों के इस जाल को नष्ट करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों से ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी की जा रही है। यह तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रांची से ट्रेन के जरिए शराब बिहार ले जाई जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार के शराब तस्कर रांची आते हैं और यहां से शराब खरीद कर बिहार ले जा कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इनमें रांची के शराब माफिया इनकी मदद करते हैं। सोमवार को आरपीएफ ने जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है वह भी बिहार से रांची आए थे और यहीं से शराब खरीद कर वापस बिहार ले जाने के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए थे।
इसे भी पढ़ें – Scholarship Issue : बीएड व इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को कल्याण विभाग की लापरवाही से नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन + VDO
Wine Smuggling में हटिया रेलवे स्टेशन से दो गिरफ्तार
Wine Smuggling में हटिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। RPF पोस्ट/हटिया और फ्लाइंग टीम रांची के द्वारा सघन जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या 03 (रांची छोर) पर दो संदिग्ध व्यक्ति शराब की बोतलों के साथ बैठे हुए पाए गए। जांच में एक हरे और काले रंग के कैनवास झोले से 750 एमएल की “आइकोनिक व्हाइट व्हिस्की” की 18 बोतलें बरामद हुईं।
पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के
पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर इनसे पूछताछ की तो इन्होंने अपने नाम पुलिस को बताए। इनमें एक तस्कर राहुल कुमार है जो औरंगाबाद के भुरकुंडा का रहने वाला है। दूसरा गिरफ्तार तस्कर श्रीधर कुमार है। यह भी औरंगाबाद के ही अजान गांव का रहने वाला है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उक्त शराब की बोतलें हटिया से खरीदी थीं और इनको बिहार में बेचना था। इनकी कुल कीमत अनुमानित 12,420 रुपये और कुल मात्रा 13,500 एमएल बताई जा रही है। RPF की टीम ने मौके पर गवाहों की मौजूदगी में शराब जब्त की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में, जब्त सामग्री और गिरफ्तार व्यक्तियों को कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग, रांची के हवाले किया गया।