जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के रहने वाले अकबर हुसैन की पत्नी मुश्तरी खातून और उनके तीन बच्चों को चाचा ससुर ने ले जाकर दिल्ली में बेच दिया है। अकबर हुसैन ने मामले की शिकायत गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में जाकर एसएसपी किशोर कौशल से की है। अकबर हुसैन ने मामले में कार्रवाई कर इंसाफ की गुहार लगाई है। अकबर हुसैन ने बताया कि उनके चाचा ससुर लतीफ अंसारी और रफीक उनके घर आए और उनकी पत्नी मुश्तरी खातून और तीन बेटों को दिल्ली ले गए। बाद में पता चला कि इन सभी को वहां बेच दिया गया है। अकबर हुसैन ने बताया कि उनकी अपने बेटे से बात हुई तो वह कह रहा है कि पापा हम लोग बहुत मुसीबत में हैं। जहां बेचा गया है, वह बंधुआ मजदूरी करवाता है। इसलिए उन्हें छुड़ाया जाए।
complaint to SS, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Wife and children of a resident of Dhatkidih sold by his uncle and father-in-law in Delhi, एमजीएम में भर्ती, एसएसपी से शिकायत, जमशेदपुर न्यूज़, धतकीडीह के रहने वाले व्यक्ति की पत्नी व बच्चों को उसके चाचा ससुर ने दिल्ली में बेचा