Home > Crime > अंगूठा लगवा कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाला शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अंगूठा लगवा कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाला शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सैफ रिज़वी, कौशांबी : यूपी के कौशाम्बी ज़िले की साइबर सेल की टीम ने लोगों को धोखे में रखकर ठगी करने वाले एक आरोपी को कोखराज थाना क्षेत्र के चकिया खोराव गांव से गिरफ्तार किया है। एएसपी समर बहादुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी है। गिरफ्तार किया गया अपराधी जनसेवा केंद्र पर अंगूठा लगवा कर सरवर डाउन होने की बात कह लोगों के खाते से पैसा उड़ लेता था। पकड़े गए हैं बदमाश के पास से साइबर सेल की टीम ने 40 हज़ार रुपए नकद बरामद किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
कोखराज थाना क्षेत्र के मनमऊ की रहने वाली कलावती की शिकायत के बाद थाना पुलिस के साथ साथ साइबर सेल की टीम हरकत में आ गई थी। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी और मुखबिर की सूचना मिलते ही अमित नाम के अधेड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अमित कुमार ने अपना जुर्म कुबूल किया है। इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

You may also like
बागबेड़ा के बजरंग टेकरी बस्ती में कई लोगों ने अवैध रूप से ड्रिल कर ले लिया पानी का कनेक्शन, पकड़े गए

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!