टाटा रांची रोड पर भादूडीह में एक ट्रेलर की टक्कर से चेचिस में आग लग गई। इस दुर्घटना में चेचिस चालक की जलकर मौत हो गई। जबकि, ट्रेलर चालक गंभीर रूप से झुलस कर घायल हुआ है। उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि चेचिस चालक ने टायर दुकान के पास चेचिस लाकर खड़ी की। तभी रांची से जमशेदपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने चेचिस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में चेचिस की डीजल टंकी में विस्फोट होने से आग लगी।
"Vehicle caught fire due to trailer collision in Bhadudih on Tata Ranchi road, In Jamshedpur Jharkhand, injured admitted to टाटा रांची मार्ग पर भादूडीह में ट्रेलर की टक्कर से गाड़ी में लगी आग, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती