Home > Crime > Uttar Pradesh: यूपी के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत

Uttar Pradesh: यूपी के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा जेल में मौत हो गई है। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। वह 60 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें फौरन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के आला अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई और कानून व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार की। बताते हैं कि मुख्तार अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इसमें बताया गया है कि हार्ट अटैक की वजह से ही उनकी मौत हुई है। मुख्तार अंसारी के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल में स्लो प्वाइजन देने का काम हो रहा है। लेकिन जेल प्रशासन ने यह कहकर उनके दावों को खारिज कर दिया था कि जो खाना मुख्तार अंसारी को दिया जाता है, वह खाना बांदा जेल के दूसरे कैदी भी खाते थे। बताते हैं कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी रमजान के रोजे रख रहे थे। गुरुवार को भी वह रोजा थे। वह रोज शाम को रोजा खोलते थे। लेकिन गुरुवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनको उल्टी हुई और वह बेहोश हो गए। डॉक्टर को पता चला कि उनको एक बड़ा हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उनको नहीं बचाया जा सका।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!