जमशेदपुर : साकची में मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिलेश दुबे विजयी घोषित किए गए हैं। जबकि, डीपी शुक्ला महासचिव बने हैं। अखिलेश दुबे गुट ने 8 पदों पर अपनी जीत हासिल की। जबकि, डीपी शुक्ला की टीम ने 3 पदों पर कब्जा जमाया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष अखिलेश दुबे ने कहा कि उन्होंने समाज से जो भी वादा किया है। उसको वह पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। सारी टीम मिलकर एक साथ काम करेगी।
इसे भी पढ़ें – पोटका के हल्दीपोखर में सीओ पर इस्लामी मतभेद बढ़ाने का आरोप, साकची में डीसी ऑफिस पहुंचे लोग, सीओ को हटाने की मांग
Pingback : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित किराना दुकान में चौथी बार चोरी, 30 हजार नकद समेत लगभग 60 हजार