जमशेदपुर : डिमना लेक में गुरुवार को उर्दू दिवस का आयोजन किया गया। यह उर्दू दिवस अजीब अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम का नाम ‘झील में अदब’ रखा गया था। दो नावों पर मुशायरा आयोजित हुआ। मुशायरा में अहमद बद्र, गौहर अजीज, वलीउल्लाह वली, शीला कुमारी, सद्दाम गनी, सफीउल्लाह सफी, फरहान खान, फरहान, शोएब अख्तर आदि शायरों ने अपनी गजलें सुनाईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार जय नंदन थे। कार्यक्रम के कन्वीनर टाटा स्टील के मैनेजर डॉक्टर हसन इमाम मलिक ने कहा कि इस अजीब अंदाज में प्रोग्राम आयोजित करने को लेकर वह अर्बन सर्विसेज फेडरेशन को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने इसके लिए अर्बन सर्विसेज फेडरेशन के हेड जिरेन टोपनो, गुरुवारी हेंब्रम, हेना और हेमंत गुप्ता को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के प्राध्यापक जकी अख्तर के अलावा डॉक्टर जफर, डीएसपी फुजैल अहमद, सैयद साजिद परवेज आदि भी मौजूद रहे।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur, Jamshesdpur News, Jharkhand, Mushaira held on boats, Mushayera, News Bee news, Urdu Adab, Urdu Day celebrated in a strange way on two boats in Dimna Lake, जमशेदपुर न्यूज़, डिमना लेक में दो नावों पर अजीब अंदाज में मना उर्दू दिवस, नाव पर हुआ मुशायरा