Home > Crime > Jamshedpur: कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत साकची में SSP ऑफिस में झांटी झरना के स्कूली बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े, जुबली पार्क घुमाया

Jamshedpur: कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत साकची में SSP ऑफिस में झांटी झरना के स्कूली बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े, जुबली पार्क घुमाया

जमशेदपुर : कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बुधवार को साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में झांटी झरना के स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए। इसके तहत, एक-एक जैकेट सभी बच्चों को दिया गया। जैकेट के अलावा चप्पल, टाफी आदि सामग्री का भी वितरण किया गया। बच्चे एसएसपी किशोर कौशल के हाथों से गर्म कपड़े और अन्य सामग्री पाकर काफी खुश नजर आए। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी बच्चों को जुबिली पार्क भी घुमाया गया है। बच्चे नई जगह जाते हैं तो उनके ज्ञान में इजाफा होता है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत स्कूली बच्चों की बेहतरी के लिए लगातार कोई ना कोई कार्यक्रम करती रहती है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!