Home > Health > जमशेदपुर : जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक मशीनों की मांग को लेकर जुगसलाई यूथ कांग्रेस कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक मशीनों की मांग को लेकर जुगसलाई यूथ कांग्रेस कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत काफी खराब है। 50 साल पहले बने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक स्वास्थ सुविधाओं का अभाव है। जुगसलाई यूथ कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को नवनीत की अगुवाई में डीसी ऑफिस को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाए। नवनीत मिश्रा ने कहा कि यहां अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से गर्भवती महिलाओं के इलाज में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वह लोग पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले थे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें सलाह दी कि सिविल सर्जन से मिलें। तो उनकी समस्या हल हो जाएगी। इसके बाद नवनीत मिश्रा की अगुवाई में कांग्रेसी सिविल सर्जन से मिले। सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने कहा कि वह लोग डीसी से मिलें। डीसी कंपनियों के सीएसआर फंड से अल्ट्रासाउंड मशीन लगा सकती हैं। इसके बाद यह लोग डीसी से मिले हैं। यहां एक रेडियोलॉजिस्ट और एक ऑपरेटर भी तैनात किया जाए। ताकि, मरीजों का बेहतर इलाज हो सके। ज्ञापन देने वालों में इमरान गद्दी, इरशाद हैदर, राजू गद्दी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!