जमशेदपुर : उलीडीह थाना पुलिस ने हयात नगर से बुधवार को मोसिम खान नामक एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मोहसिन खान ने 24 अक्टूबर को शंकोसाई रोड नंबर 5 में एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसकी बाइक लूट ली थी। पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि मोहसिन खान ने घटना को अंजाम दिया है। इस पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और बाइक बरामद की गई।
