Home > Crime > Ulidih Murder : उलीडीह में फर्नीचर का काम करने वाले युवक की खेत में गोली मार कर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

Ulidih Murder : उलीडीह में फर्नीचर का काम करने वाले युवक की खेत में गोली मार कर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

Jamshedpur : (Ulidih Murder)उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती निवासी फर्नीचर का काम करने वाले ननकू लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ननकू लाल का शव खून से लथपथ खड़िया बस्ती में ही खेत में मिला है। ननकू लाल की उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है। हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह तब हुई। (Ulidih Murder)

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Firing : पारडीह में मानगो के युवक को बदमाशों ने मारी गोली

जब लोगों ने उन्हें खेत में लाश की सूचना दी। परिजन दौड़कर मौके पर गए। देखा तो यह ननकू लाल की ही लाश थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन भी पोस्टमार्टम पहुंच गए हैं। ननकू लाल की मौत पर उसके भाई राकेश और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। ननकू लाल की शादी नहीं हुई थी।

उसकी शादी तय की जा रही थी कि इसी बीच उसकी हत्या हो गई। ननकू के भाई राकेश ने बताया कि ननकू शुक्रवार को काम पर से 6:00 बजे वापस लौटा था। इसके बाद घर से निकल गया। उसने कुछ नहीं बताया कि वह कहां जा रहा है। मोहल्ले में ही शादी की पार्टी थी। लोगों ने सोचा कि वह शादी पार्टी में चला गया होगा। घर के अन्य सदस्य रात 8:00 बजे शादी की पार्टी में चले गए। उसके बाद लोग आकर सो गए। बताते हैं कि ननकू लाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

राकेश ने बताया कि मोहल्ले की ही युवक लाला, लपत और श्री नामक युवक ननकू लाल के पीछे पड़े थे। उसके साथ दो-तीन बार मारपीट की थी। घर पर भी पथराव किया था। इस मामले में उलीडीह थाना में शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का कहना है कि इन्हीं युवकों ने ननकू लाल की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may also like
Ulidih Murder : उलीडीह में हुए सौरभ शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Jamshedpur Murder : गोविंदपुर के शंभू हत्याकांड का हुआ खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार
Youth Killed : गोविंदपुर के थीम पार्क में सरस्वती पूजा के लिए घर से निकले युवक की हत्या

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!