न्यूज़ बी रिपोर्टर : अमेरिका के आयोवा में स्थित एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग हुई है। अयोध्या के आयोवा के डेस मोइनेस में स्कूल में हुई इस फायरिंग में 2 छात्रों की मौत हो गई। एक टीचर घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना से जुड़े कई संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि 10 महीने से स्कूल में एक शैक्षणिक कार्यक्रम चल रहा था। तभी हमलावर आए और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने सभी घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। घायल शिक्षिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनमें से एक संदिग्ध आरोपी कार से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Pingback : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वापस सत्ता में लाने की साजिश कर दंगा फैलाने वाले 48 कीपर्स के खि