न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जमशेदपुर में मंगलवार को तीन शव मिले हैं। सुबह दो लाशें मिली हैं। इनमें से एक शव जुगसलाई में मिला है। दूसरा, एमजीएम थाना क्षेत्र में मिला है जुगसलाई में मिले शव की पहचान नहीं हो पाई है। मंगलवार की रात आजादनगर थाना क्षेत्र के यीशु भवन के पीछे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पंप हाउस के पास नदी किनारे एक महिला का शव मिला है। महिला के शरीर पर ग्रेजुएट कॉलेज का ड्रेस है। इससे माना जा रहा है कि यह या तो किसी छात्रा का शव है या फिर ग्रेजुएट कॉलेज में काम करने वाली कोई महिला का शव।
जुगसलाई में नदी में उतराता मिला: जुगसलाई में शिव घाट पर नदी में उतरा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शव किसका है। माना जा रहा है कि शव कुछ दिन पुराना है।
एमजीएम के पोको गांव में शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
एमजीएम थाना क्षेत्र के पोको गांव में रविवार की सुबह एक शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखने को लोग जुटे। लोगों ने इसे पहचान लिया। शव गांव के सुनील सिंह का है। बताते हैं कि सुनील सिंह रविवार से लापता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है कि सुनील सिंह की मौत कैसे हुई है। एमजीएम थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।