न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: चौका थाना क्षेत्र के खूंटी घाटी में मंगलवार की दोपहर दो बाइक सवारों में टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार एक युवक और दूसरी बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस से तीनों घायलों को जमशेदपुर लाया गया। महिला और पुरुष को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जबकि युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर थाने में खड़ी कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।