रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कुछ घंटे बाद अपने पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राज भवन में सवा 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। वहीं मुख्यमंत्री के साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता भी शपथ लेंगे। उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर रास्साकशी चल रही है। पहले सीता सोरेन को उपमुख्यमंत्री बनाने की बात सामने आई थी। लेकिन इससे बसंत सोरेन नाराज हो गए। बसंत सोरेन भी उपमुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। अब उन्हें मनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री का पद बसंत सोरेन को मिल सकता है। सूत्र बताते हैं कि सीता सोरेन इसके लिए मान गई हैं । मंथन इस बात पर है कि बसंत सोरेन आज ही शपथ लेंगे या नहीं। इस बात को लेकर विधायकों की बैठक हुई है। बाकी अन्य विधायकों को हैदराबाद भेजा जा रहा है। ताकि बहुमत साबित करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए।
MLA will go to Hyderabad, name of Basant Soren in place of Sita Soren, oath taking ceremony will be held in Raj Bhawan, Ranchi: उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर रस्साकशी, Tug of war for the post of Deputy Chief Minister, राज भवन में होगा शपथ ग्रहण, सीता सोरेन की जगह बसंत सोरेन का नाम, हैदराबाद जाएंगे विधायक