महीने के अंतिम सप्ताह में खाते में जाएगी बोनस की राशि
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : ट्यूब मेकर्स क्लब में भी इस बार टाटा स्टील के बराबर बोनस हुआ है। यहां भी 20% बोनस मिलेगा। कर्मचारी को अधिकतम 54 हजार 627 रुपए का बोनस मिलेगा। जबकि, न्यूनतम बोनस 31 हजार 755 रुपए है। ट्यूब मेकर्स क्लब के इस बोनस समझौते पर प्रेसिडेंट संजय साहनी, वाइस प्रेसिडेंट पीयूष कुमार और सेक्रेटरी दिनकर आनंद के अलावा यूनियन की तरफ से प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा और सचिव ददन सिंह ने साइन किए हैं। ट्यूब मेकर्स क्लब के 53 कर्मचारियों को वेतन समझौते का लाभ मिलेगा। इस महीने के अंतिम सप्ताह में उनके खाते में राशि चली जाएगी। क्लब को अभी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन ने यह बात भी यूनियन के सामने रखी और बोनस समझौते की शर्त में शामिल किया गया है कि कर्मचारी अपनी मेहनत और लगन से ट्यूब मेकर्स क्लब की आमदनी बढ़ाएंगे। ताकि, क्लब को आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े और वह लाभ में रहे। प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले साल 20% बोनस देना संभव नहीं होगा।