न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 13 में बुधवार को एक युवक स्कूटी चोरी करने की कोशिश कर रहा था। लोगों ने उसे देख लिया। जब वह स्कूटी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था तभी उसे लोगों ने दौड़ाकर दबोच लिया और जमकर पिटाई की। पीटने के बाद स्कूटी चोरी करने की कोशिश कर रहे युवक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले गई है। उससे पूछताछ कर रही है। इन दिनों जमशेदपुर में बाइक और स्कूटी चोरी की कई घटनाएं हो रही हैं। सोनारी,परसुडीह, सिदगोड़ा, बिरसानगर, बिष्टुपुर आदि इलाके से कई बाइकें चोरी हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।