न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : प्रदेश के आदिवासी कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की हालत बिगड़ गई है। टीएमएच के डाक्टरों ने उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एयर एंबुलेंस के जरिए परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को चेन्नई के अपोलो अस्पताल भेजा गया।
इस मौके पर डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार और डीटीओ दिनेश रंजन टीएमएच पहुंच गए थे। पहले परिवहन मंत्री को एंबुलेंस के जरिए एंबुलेंस से सोनारी एयरपोर्ट ले जाया गया और फिर वहां से उन्हें एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि अब अपोलो में उनका इलाज चलेगा।
यह भी पढें – आजाद नगर के कुली रोड पर हुए शब्बीर हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को भेजा जेल, एक को टीएमएच में कराया भर्ती
गौरतलब है कि टीएमएच में मंत्री की कोविड जांच की गई। उनमें कोरोना नहीं पाया गया। उनका अल्ट्रासाउंड भी हुआ। सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है। गौरतलब है कि परिवहन मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रविवार को टीएमएच में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुखार था और उनका ब्लड प्रेशर काफी लो था। शुगर की भी शिकायत थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के चलते चेन्नई रेफर किया गया है।
Pingback : एक्सएलआरआइ में 43 वें मैक्सी फेयर की हुई लांचिंग, छह मल्टीनेशनल कंपनियों की समस्याओं का निदान ढूं