न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीटीओ दिनेश रंजन ने मंगलवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इस बैठक में उन्होंने ऐलान किया कि सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले को 5000 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी इलाके में कुछ नई जगह ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों को दोपहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए चेकिंग होगी। शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने को जेएनएसी और रोड सेफ्टी की संयुक्त टीम 2 दिनों के अंदर स्थली निरीक्षण कर ट्रैफिक डीएसपी को प्रस्ताव सौंपेगी।
शहर में चिन्हित किया गया 6 नए ब्लैक स्पॉट
शहर में 6 नए ब्लॉक्स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। यह ब्लैक स्पॉट वह हैं। जहां पर अधिक हादसे होते हैं। इनमें दो ब्लैक स्पॉट नेशनल हाईवे 49 पर चिन्हित किए गए हैं। जबकि दो ब्लैक स्पॉट नेशनल हाईवे 33 पर और दो ब्लैक स्पॉट स्टेट हाईवे पर चिन्हित किए गए हैं। डीटीओ ने बताया कि पिछले महीने 21 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें 11 लोगों की मौत हुई। 15 गंभीर रूप से घायल हुए। 6 सड़क दुर्घटना रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण हुई है। हिट एंड रन के 38 मामलों में पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया गया है। 8 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।
वसूला गया 86 लाख रुपए जुर्माना, 21 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द
ट्रैफिक पुलिस के प्रतिनिधि ने बैठक में जानकारी दी कि यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में पिछले महीने 86 लाख रुपए का जुर्माना लोगों से वसूला गया। वहीं 291 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। बिना हेलमेट के 252 लोग पकड़े गए और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 296 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ड्रंक ड्राइव रोकने के लिए उत्पाद विभाग ने हाईवे के किनारे होटल और ढाबा में छापामारी कर 53 केस दर्ज किए हैं। चार लोगों को जेल भेजा गया है। 44 लोग अभी इस मामले में फरार हैं और 5 लोगों को जेल भेजा गया।