जमशेदपुर : डेंगू का प्रभाव रोकने के लिए मानगो नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मानगो नगर निगम के कर्मचारियों ने कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव के निर्देश पर ओल्ड पुरुलिया रोड, ज़ाकिर नगर, डिमना रोड और डिमना बस्ती में अभियान चलाकर जल जमाव और कचरा फैलाने वालों से जुर्माना वसूला। कुल 17500 रुपए जुर्माना वसूला गया और लोगों को हिदायत दी गई कि वह अपने घर के आसपास गंदगी ना फैलाएं ना ही जल जमाव करें। कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि मानगो के कई इलाकों में थर्मल फागिंग भी कराई गई है। साथ ही छिड़काव कराकर डेंगू का लार्वा भी नष्ट किया गया है।
इसे भी पढ़ें – सरायकेला के कोलाबीरा में कारोबारियों ने चालकों का अपहरण कर ट्रक समेत गायब कर दिया 3 करोड़ से अधिक कीमत का 50 ट्रक कोयला
.डेंगू के प्रभाव को कम करने के लिए मानगो में नगर निगम ने चलाया अभियान, collected a fine of Rs 17500 from those causing water logging and spreading garbage, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Municipal Corporation launched a campaign in Mango, News Bee news, To reduce the effect of dengue, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : जिले में 10 नए लोग मिले डेंगू पॉजिटिव, साकची में डीसी ऑफिस से दी गई जानकारी – News Bee