पंजाब में है मकान मालकिन, बेटी पहुंची तो मिली घटना की जानकारी
जमशेदपुर: गोलमुरी के जी फ्लैट के फ्लैट नंबर 35 में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह नरेंद्र कौर का फ्लैट है। चोरों ने फ्लैट से 80 हजार रुपए नकद और डेढ़ लाख रुपए के सोने के जेवरात पार कर लिए हैं। घटना 8 नवंबर की रात की बताई जा रही है। नरेंद्र कौर की बेटी गुरप्रीत कौर गुरुवार को फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजे का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। अंदर उसने देखा कि अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है अलमारी का लाकर भी चोरों ने तोड़ दिया था। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर में एक स्क्रू ड्राइवर और लोहे का बड़ा राड छोड़कर चले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्क्रूड्राइवर और राड कब्जे में ले लिया है। गुरप्रीत कौर के आवेदन पर पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरप्रीत कौर ने पुलिस को बताया है कि उनकी मां नरेंद्र कौर 6 नवंबर को पंजाब गई हैं। वह अभी पंजाब में ही हैं। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है।
000 in cash and jewelery worth Rs 1.5 lakh., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Theft in Golmuri, Thieves broke the lock of a locked house in Golmuri and stole Rs 80, गोलमुरी में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिया 80000 रूपए नकद व डेढ़ लाख रुपए के जेवरात, जमशेदपुर न्यूज़