जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के आरडी टाटा एनटीटीएफ (टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में पत्थरबाजी के बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामा की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन इस तरह बवाल होता रहता है। इससे इलाके के लोग भी परेशान हो गए हैं। बताते हैं कि जब पत्थर बाजी शुरू हो गई तो क्षेत्र के लोग रोड पर जमा हो गए। इससे रोड जाम हो गई और आवागमन बाधित हुआ। लोगों का कहना है कि कुछ बाहरी शरारती तत्वों ने पत्थर बाजी की है। इस पत्थरबाजी में दो युवक जख्मी भी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बारे में जब एनटीटीएफ के टीचर से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।