जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसन बनी के पास स्कार्पियो सवार संतोष दास और उसके पुत्र सपन दास पर जानलेवा हमला हुआ था। संतोष दास ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ कहीं जा रहे थे। आरोपी अमित महाकुड और पियूष महाकुड एक अन्य युवक बाइक पर बीच सड़क पर चल रहे थे। वह दारू पिए हुए थे। उनके बेटे ने हार्न मारा तो वह नाराज हो गए। आसान बनी के पास जैसे ही गाड़ी धीमे हुई बाइक पर सवार तीनों आरोपियों ने गाड़ी स्कॉर्पियो के आगे लगा दी। उनका बेटा जैसे ही स्कॉर्पियो से उतरा उसके साथ यह लोग मारपीट करने लगे। बीच में बचाव के लिए संतोष दास उतरे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। संतोष दास के सोने की चेन भी छीन ली। जादूगोड़ा थाने में मामले की शिकायत की गई है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी के पास स्कॉर्पियो सवार पिता पुत्र पर हुआ था जानलेवा हमला, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, There was a fatal attack on a father and son riding a Scorpio near Asanbani of Jadugora police station area., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़