जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो बाजार से गुरुद्वारा रोड के रहने वाले ललन यादव की दूध की केन सहित साइकिल चोरी हो गई है। ललन यादव पांच केन में दूध भर कर घूम कर बेचते थे। मंगलवार को वह दूध बेचने मानगो बाजार गए। एक मकान की दूसरी मंजिल पर वह दूध देने गए थे। नीचे साइकिल खड़ी थी। दूध देकर नीचे उतरे तो देखा उनकी साइकिल दूध के केन सहित गायब है। साइकिल और दूध का केन गायब देख वह हक्का-बक्का रह गया। घटना की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह मौके पर पहुंचे। विकास सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विकास सिंह ने बताया कि जहां चोरी की घटना हुई है वहीं नजदीक में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। सीसीटीवी कैमरे से पता चल जाएगा की चोरी की घटना को किसने अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लॉटरी का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी के चलते चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
FIR registered., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Theft of a can with milk from a person living in Gurudwara Road from Mango Bazaar in Ulidih police station area, उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो बाजार से गुरुद्वारा रोड के रहने वाले व्यक्ति की दूध सहित केन चोरी, जमशेदपुर न्यूज़, प्राथमिक की दर्ज