न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू लेआउट स्थित ठेका कंपनी के ऑफिस में चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मुखबिरों का जाल फैला दिया गया है। गौरतलब है कि इस दफ्तर से अलमारी का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नकद, लैपटॉप समेत कई अन्य उपकरण चोरी कर लिए गए हैं। राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों ने नकदी समेत कुल लगभग सवा लाख रुपए का सामान पार कर दिया है। कंपनी के मालिक टेल्को के रहने वाले आरके श्रीवास्तव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह सफाई करने वाली महिला आई तो देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना हुई है। यह कंपनी ऑटोमेशन के क्षेत्र में काम करती है और अत्याधुनिक मशीनों से साफ सफाई की व्यवस्था देखती है।