जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास स्काई टच टावर में एक बंद फ्लैट में चोरी हुई है। यह फ्लैट करीम सिटी कॉलेज में टीचर के पद पर रहे हाफिज मोहम्मद आरिफ का है। हाफिज मोहम्मद आरिफ का 4 अक्टूबर को इंतकाल हो गया था। इस पर परिवार के लोग हाफिज मोहम्मद आरिफ का शव लेकर जहानाबाद के अरवल गए थे। वहीं उनका उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। अभी तक परिवार के लोग अरवल में ही हैं। उन्हें हाफिज मोहम्मद आरिफ का 40 वां का कार्यक्रम करके वापस लौटना था। लेकिन पड़ोसियों ने हाफिज मोहम्मद आरिफ के बेटे ताबिश को फोन कर सोमवार की शाम को बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। इस पर ताबिश ने अपने मामू जावेद इकबाल को भेजा। जावेद इकबाल मानगो के रौनक महल में रहते हैं। जावेद इकबाल घर पहुंचे तो देखा कि बाहर का ताला गायब है। माना जा रहा है कि चोरों ने मास्टर चाबी से ताला खोल लिया और अंदर घुस गए। अंदर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला भी तोड़ा गया था। ताबिश और उनके परिवार के लोग घर पहुंचेंगे तभी पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है। चोर बाहर के गेट का ताला भी उठा ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ताकि पता चल सके कि चोरी की घटना को किसने अंजाम दिया है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: आजाद नगर थाना के स्काई टच टावर में बंद घर में चोरी, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the family had gone to Jehanabad., Theft in a locked house in Skytouch Tower of Azad Nagar police station area, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जहानाबाद गया था परिवार