जमशेदपुर : बर्मामाइन्स थाना क्षेत्र के ट्यूब गेट गोल चक्कर के पास सोमवार की शाम सड़क हादसे में जिस युवक की मौत हुई थी। उसकी पहचान हो गई है। मृत युवक का नाम गजनफर हुसैन है। वह गोलमुरी का रहने वाला है। गजनफरहुसैन साकची के मुहम्मडन लाइन के रहने वाले समाजसेवी आशकार नकवी के साले थे। गजनफर हुसैन को सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: बर्मामाइंस के ट्यूब गेट गोल चक्कर के पास सड़क हादसे में मृत युवक की हुई पहचान, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the youth was from Mohammedan Line., The youth who died in a road accident near the Tube Gate roundabout of Burmamines has been identified, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बर्मामाइंस के ट्यूब गेट गोल चक्कर के पास सड़क हादसे में मृत युवक की हुई पहचान, मोहम्मडन लाइन का था युवक