जमशेदपुर : मानगो के गुलाब बाग की रहने वाली महिला सालेहा खातून 3 महीने से मेंटेनेंस की रकम हासिल करने के लिए थाने के चक्कर लगा रही है। 1 अगस्त तक उसे 8 लाख 20 हजार रुपए का मेंटेनेंस मिलने का कोर्ट ने आदेश दिया है। यह आदेश उसने पुलिस को सौंप दिया है। महिला 3 महीने से थाने दौड़ रही है। थाने की पुलिस उसे आज और कल बुला रही है। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इस पर महिला ने मामले की शिकायत एसपी सिटी से की थी। एसपी सिटी ने थाना प्रभारी को फोन भी किया। लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकला। इस पर महिला एसपी से मिली। एसपी ने महिला के पति अब्दुल सत्तार का नंबर लिया है और बात करने को कहा है। महिला का कहना है कि उसकी 14 साल की बेटी है। उसकी मैट्रिक की पढ़ाई रुकी हुई है। पैसा नहीं होने से वह मैट्रिक का फॉर्म नहीं भरवा पा रही है। महिला की कहानी से कोई आमदनी नहीं है। महिला का शुक्रवार को कहना है कि साल 2013 से कोर्ट में केस चल रहा है। हर तारीख पर 1000 रुपए खर्च होते हैं। वह अब टूट चुकी है। उसके पास पैसे नहीं हैं। आखिर वह अपना और बेटी का खर्च कहां से लाएं। महिला को भी अपेंडिक्स है। पैसे नहीं होने से वह ऑपरेशन नहीं कर पा रही है। उसका कहना है कि दर्द की वजह से वह अक्सर बेहोश हो जाती है। लोगों का कहना है कि इस तरह के मामले में पुलिस को फौरन एक्शन लेना चाहिए। लेकिन, पता नहीं किस दबाव में पुलिस इस महिला को मेंटेनेंस की रकम नहीं दिला पा रही है।
Gilabbag crime, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime, Jharkhand, Mango crime, News Bee news, she is not getting justice even on the instructions of SSP., The woman from Mango's Gulabbagh has been visiting the police station for 3 months for maintenance, एसएसपी के निर्देश पर भी नहीं मिल रहा इंसाफ, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो के गुलाबबाग की महिला मेंटेनेंस के लिए 3 महीने से लगा रही है थाने के चक्कर