जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड ज़ाकिर नगर के रहने वाले शेख मोहम्मद साकिब के भाई रागिब आलम की 4 नवंबर को हत्या कर दी गई थी। शेख मोहम्मद साकिब का कपाली के अलबेला गार्डन में भी घर है। इस मामले में मोहम्मद शाबान उर्फ़ चिंटू, जीशान उर्फ जिशु, नाजिज, अरमान, डुलडुल फिरोज, बिट्टू, वारिस बच्चा, चना वसीम और तारिक को नामजद किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शेख मोहम्मद साकिब ने बताया कि इस मामले में जीशान उर्फ जीसू दूसरे केस में सरेंडर कर घाघीडीह जेल चला गया है और चना वसीम सरायकेला जेल में बंद है। बाकी हत्यारोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस केस के गवाह जानी उर्फ खालिद कलम और रिजवान को हत्यारोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और धमका रहे हैं कि केस खत्म कर दो वरना अंजाम बुरा होगा। दबाव बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। सभी हत्यारोपी शातिर बदमाश हैं। शेख मोहम्मद साकिब ने बताया कि उन्होंने इस मामले में डीआईजी, आईजी, डीजीपी, गृह सचिव, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सरायकेला खरसावां जिले के एसपी से शिकायत कर हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।