न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के डिमना डिवाइडर पर रविवार की रात जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया था। बुलडोजर चलाकर डिवाइडर में मौजूद सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। जिन दुकानदारों की दुकानें ध्वस्त की गई हैं। वह दुकानदार 2 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। यह दुकानदार दूसरे दिन मंगलवार को भी मुंशी मोहल्ला में धरने पर बैठे हुए हैं। दुकानदारों की मांग है की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौके पर आएं और उन्हें इंसाफ दिलाएं। एक सब्जी विक्रेता कल्पना ने बताया कि वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से गिड़गिड़ा रही थी। एक दिन की मोहलत दे दीजिए। वह अपनी दुकानें हटा लेंगे। लेकिन, उन्हें मोहलत नहीं दी गई। मानगो नगर निगम भी कुछ नहीं कर रहा है। मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव दुकानदारों से कहते हैं कि वर्कर्स कॉलेज के पास जो दुकानें बनी हैं। वहां जाकर दुकान खोलिए। लेकिन वहां कोई सुविधा नहीं है।
इसे भी पढ़ें- उत्पाद विभाग की टीम ने रामनवमी को लेकर बाबूडीह में छापामारी का पकड़ी नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री+ वीडियो
demanding justice, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, protested by protesting, The shopkeepers of the shops where bulldozers ran in Mango's Dimna divider, इंसाफ की मांग, उनके दुकानदारों ने धरना देकर जताया विरोध, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो के डिमना डिवाइडर में जिन दुकानों पर चला था बुलडोजर