जमशेदपुर : टाटा स्टील माइनिंग के एमडी पंकज सतीजा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को अवार्ड से नवाजा। पंकज सतीजा को नेशनल जियो साइंस अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया। इस मौके पर कोल एवं माइंस के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी कोल माइंस एवं रेलवे के राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल के अलावा माइंस के सचिव विवेक भारद्वाज भी शामिल थे। यह अवार्ड माइनिंग में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के लिए टाटा स्टील को मिला है।
इसे भी पढ़ें – सिदगोड़ा में मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक, साकची नहीं जाएंगे मानगो के अखाड़ा जुलूस
.टाटा स्टील के माइनिंग एमडी पंकज सतीजा को दिल्ली में राष्ट्रपति ने दिया नेशनल जियो साइंस अवार्ड, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The President gave the National Geoscience Award to Tata Steel's Mining MD Pankaj Satija in Delhi, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : नवाचार रिसर्च इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन काउंसिल आयोजित कर रही आईडेंटिफिकेशन चैलेंज प्रतियोगिता, 29