Home > Business > टाटा मोटर्स के जनरल ट्रांसपोर्ट में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री का किया गया स्वागत

टाटा मोटर्स के जनरल ट्रांसपोर्ट में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री का किया गया स्वागत

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के जनरल ट्रांसपोर्ट में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह का स्वागत किया गया। इन दोनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कमेटी मेंबर का भी स्वागत किया गया है। इस मौके पर हेड श्रमिक राय मौजूद रहे। यह स्वागत कार्यक्रम टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मेंबर भारतीय रानी ने आयोजित किया। इस मौके पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन के लोग कमेटी मेंबर की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि पदाधिकारी आपसी तालमेल के द्वारा यूनियन की समस्या का समाधान करते हैं। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रेस प्रवक्ता नवीन सोलंकी ने बताया कि यूनियन एकता बनाए रखे। कार्यक्रम का संचालन भारती रानी ने किया धन्यवाद ज्ञापन अनीता ने किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!