न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कतर की राजधानी दोहा में 22 मार्च को ऑल मंसूरा नामक स्थान पर 4 मंजिला इमारत ढह गई थी। इस दुर्घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई थी। उनमें से एक झारखंड के किरीबुरू के रहने वाले आरिफ अजीज हैं। आरिफ अजीज के मामा जमशेदपुर में आजाद नगर रोड नंबर 1 में रहते हैं। आरिफ अजीज का शव हवाई मार्ग से दोहा से दिल्ली और दिल्ली से कोलकाता लाया गया। कोलकाता से एंबुलेंस के जरिए मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचा। जमशेदपुर में आरिफ अजीज को साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। आरिफ अजीज के भाई तारीक अजीज ने बताया कि उनके भाई की उम्र लगभग 27 वर्ष थी। वह पहले कतर में रेलवे में कार्यरत थे। बाद में वह आजाद वीजा लेकर कतर में रह रहे थे। उनकी एक साल की बेटी है। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में आरिफ अजीज के अलावा श्रीलंका के एक नागरिक और केरला के मशहूर गायक फैसल की भी मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें-उत्पाद विभाग की टीम ने रामनवमी को लेकर बाबूडीह में छापामारी का पकड़ी नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री+ वीडियो
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The person who died after giving a building in Qatar was handed over to the ashes today in Sakchi cemetery, एमजीएम में भर्ती, कतर में बिल्डिंग देने से मृत व्यक्ति को आज साकची कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द ए खाक, जमशेदपुर न्यूज़