न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के डिमना रोड देशबंधु लाइन में नगर निगम ने खराब नाला का निर्माण कर दिया है। इस नाले से पानी नहीं बहता। पानी इसी में जमा रहता है। नाले में ढलान नहीं है। इलाके के लोगों का कहना है कि जब भी बरसात होती है लोगों के घरों में कीचड़ युक्त गंदा पानी घुस जाता है। कभी-कभी मरे जानवर भी लोगों के घरों में घुस जाते हैं। इससे लोग काफी परेशान हैं। लोग आजिज आ चुके हैं। देशबंधु लाइन के दर्जन भर लोग बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे। डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि इस नाले को फौरन ठीक कराया जाए। ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया कि नाला ठीक तरह से नहीं बनाया गया है। लोगों ने बताया कि वह लोग साल 2021 से नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं। पहले सिटी मैनेजर से मिले। फिर कार्यपालक पदाधिकारी से मिले। लगातार कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन, कोई भी उनकी समस्या हल नहीं कर रहा है। मानगो नगर निगम का रवैया उदासीन बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जी 21 ग्लाक पिस्टल नहीं है प्रतिबंधित, 2027 तक के लिए लाइसेंस रिन्यूअल, सरयू राय को भेजी 10 करोड़ के मानहानि की नोटिस
dirty water enters the houses, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the executive officers are not paying attention, The Municipal Corporation has made a bad drain in Mango's Deshbandhu line, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़