जमशेदपुर : सितंबर महीने का राशन गोदाम से नहीं मिलने पर फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने साकची में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सोमवार को किया गया। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि बहरागोड़ा, चाकुलिया और डुमरिया समेत कई प्रखंडों के फेयर प्राइस शॉप डीलर्स को पिछले साल सितंबर से लेकर अक्टूबर तक का राशन गोदाम से नहीं दिया गया था। उस वक्त राशन डीलर इस बात को नहीं समझ पाए थे। दस्तावेज में गोदाम के अधिकारियों ने दिखा दिया कि राशन दुकानदारों को दे दिया गया है। अब उसी का हिसाब किताब लगाकर इस साल सितंबर का राशन दुकानदारों को नहीं दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दुकानदारों को राशन मिल चुका है। फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने डीसी को ज्ञापन देकर मामले की जांच करने की मांग की है।
Pingback : टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में 20 प्रतिशत हुआ बोनस, बिष्टुपुर में यूनियन नेता रामेश्वर पांडे ने दी जानका
Pingback : एसएसपी प्रभात कुमार ने सिदगोड़ा, सीतारामडेरा और टेल्को थाने का किया औचक निरीक्षण – News Bee