न्यूज बी रिपोर्टर , रांची: रांची के धुर्वा के जगन्नाथपुर में गरीबों के लिए लाइट हाउस का निर्माण हो रहा है। यह लाइटहाउस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनाया जा रहा है। इस लाइटहाउस का आठवां तल्ला का एक हिस्सा सोमवार को अपने आप गिर गया। इससे निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आठवां तल्ला गिरने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि यह लाइट हाउस मजबूती से नहीं बनाया जा रहा। अब इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि लाइट हाउस बनकर तैयार हो जाएगा और इसे गरीबों को आवंटित कर दिया जाएगा तब अगर लाइटहाउस क्षतिग्रस्त हुआ तो किसकी जिम्मेदारी होगी। यह लाइट हाउस किस की निगरानी में बन रहा था। इसकी देखरेख करने वाले इंजीनियर कौन थे। किन अधिकारियों ने लापरवाही बरती कि ठेकेदार एजेंसी ने खराब गुणवत्ता वाली सीमेंट और अन्य मटेरियल का इस्तेमाल कर इसकी स्थिति खराब कर दी है। इस बात का जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं है। इलाके के लोगों का कहना है कि आधी रात के करीब लाइट हाउस के स्लैब गिरने लगे थे। साढी का हिस्सा भी गिर गया है। गौरतलब है कि 1 जनवरी साल 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइट हाउस पर योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया था। तब बताया गया था कि लाइटहाउस मजबूत पक्का मकान होगा। भूकंप रोधी होगा। लेकिन इसके गिरने की जो घटना घटी है उससे सरकार का दावा खोखला साबित हुआ है। जगन्नाथपुर में बन रही इस लाइट हाउस प्रोजेक्ट का ठेका मेसर्स एसजीसी मैजिक्रीट एलएलपी को दिया गया है। यहां जी प्लस 8 मंजिल की बिल्डिंग बन रही है। इसमें 1008 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इन फ्लैट में एक लिविंग रूम, एक किचन, एक बाथरूम, एक बालकनी, एक बेडरूम और एक शौचालय बनाया जा रहा है। दावा किया गया है कि यह भवन 3D कंस्ट्रक्शन सिस्टम से बन रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – मान्यता के लिए रिश्वत मांगने वाले जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के क्लर्क पर गिरी गाज, डीसी ने किया सस्पेंड
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, raising questions on the quality of the building, Ranchi collapsed, The eighth floor of the light house building being built in Jagannathpur, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिल्डिंग की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, रांची के जगन्नाथपुर में बन रही लाइट हाउस बिल्डिंग का आठवां तल्ला गिरा