Home > Jamshedpur > Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित आयकर विभाग में चल सफाई अभियान में विभाग तो मिले 70 हजार रुपए 800 वर्ग फीट स्पेस हुआ साफ, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता प्रतिज्ञा

Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित आयकर विभाग में चल सफाई अभियान में विभाग तो मिले 70 हजार रुपए 800 वर्ग फीट स्पेस हुआ साफ, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता प्रतिज्ञा

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी डोबो डैम क्षेत्र पहुंचे और वहां साफ सफाई का अभियान चलाया। साफ सफाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत कार्यालय में जितने भी अनुपयोगी कागज हैं या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है सब का निष्पादन किया गया। इसके लिए टेंडर निकाला गया था। 800 वर्ग फीट स्पेस साफ सुथरा बनाया गया और इसे 70 हजार रुपए के राजस्व की प्राप्ति भी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अब कार्यालय में नित्य सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा और अपर आयकर आयुक्त एन हेमलता ने किया। इसके अलावा विजय कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!