फिल्टर प्लांट के निर्माण को लेकर साफ नजर नहीं आ रही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की नियत
जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सांसद विद्युत वरण महतो ने 16 सितंबर को बागबेड़ा जला पूर्ति योजना के बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट के निर्माण का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के इस कार्यक्रम में झामुमो के विधायक संजीव सरदार भी थे। बागबेड़ा क्षेत्र विधायक संजीव सरदार का ही इलाका है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है की शिलान्यास के दूसरे ही दिन से फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। लेकिन ना तो मंत्री और ना ही विधायक को इसकी फिक्र है।
एक करोड़ 88 लख रुपए से बनना है फिल्टर प्लांट
फिल्टर प्लांट का निर्माण एक करोड़ 88 लाख रुपए से होना है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सुबोध झा ने जनहित याचिका दायर की थी।इस याचिका में बताया गया था कि बागबेड़ा के 1140 घरों को गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। यह भी बताया गया कि फिल्टर प्लांट के नाम पर पहले भी 21 लाख 63000 रुपया आया था। यह कहां चला गया कुछ पता नहीं। इसके अलावा हर महीना प्रत्येक घर से ₹1000 मासिक शुल्क वसूला जाता है। 1050 रुपया सिक्योरिटी मनी वसूली गई। मोटर जलने पर मरम्मत के नाम पर रुपए इधर-उधर हुए। जनहित याचिका की सुनवाई के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने फिल्टर प्लांट के लिए एक करोड़ 88 लाख रुपए का फंड दिया था। इसका टेंडर हुआ।
27 अप्रैल को शुरू हुआ फिल्टर प्लांट का काम
टेंडर के बाद 27 अप्रैल से फिल्टर प्लांट का काम शुरू किया गया। कुछ दिन बाद फिर रोक दिया गया। इसके बाद जब भाजपा नेता सुबोध झा ने दौड़ धूप की तो फिल्टर प्लांट का फिर निर्माण शुरू किया गया। जेसीबी लगाकर गड्ढा खोदा जाने लगा। फिर फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। बताया गया कि निर्माण कार्य का बाकायदा शिलान्यास होगा।
16 सितंबर को हुआ था फिल्टर प्लांट का शिलान्यास
इसके बाद 16 सितंबर को शिलान्यास हुआ। लेकिन तब से फिल्टर प्लांट का काम बंद पड़ा हुआ है। भाजपा नेता सुबोध झा ने मांग की है कि फिल्टर प्लांट का काम फौरन चालू कराया जाए। ताकि फिल्टर प्लांट बनने के बाद बागबेड़ा कॉलोनी के लोगों को शुद्ध पानी की सप्लाई हो सके।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The construction of the filter plant of Baghbeda Water Supply Plant in Bistupur has been closed since the foundation stone laying ceremony by the Health Minister and MP., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, स्वास्थ्य मंत्री व सांसद के शिलान्यास के बाद से ही बंद है बिष्टुपुर में, स्वास्थ्य मंत्री व सांसद के शिलान्यास के बाद से ही बंद है बिष्टुपुर में बागबेड़ा जलापूर्ति प्लांट के फिल्टर प्लांट का निर्माण