न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: टेल्को के न्यू मार्केट में सोमवार की शाम तार कंपनी के रहने वाले इलेक्ट्रीशियन को चाकू घोंप कर लहूलुहान कर दिया गया है। चाकू उसके पेट में मारा गया है। इस मामले में इलेक्ट्रीशियन विपिन शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। विपिन शर्मा ने बताया कि उसे तार कंपनी के ही रहने वाले सोनू शर्मा ने चाकू मारा है। सोनू शर्मा उसे कई दिनों से धमकी दे रहा था। विपिन शर्मा का कहना है कि सोनू शर्मा टाटा स्टील में जॉब करता है। वह आए दिन उसे धमकी देता था कि विपिन शर्मा बहुत ज्यादा क्षेत्र में गुंडई कर रहा है। उसे इसका अंजाम भुगतना होगा। विपिन शर्मा ने बताया कि वह सोमवार को किसी काम से न्यू मार्केट गया था। वहीं सोनू शर्मा मिल गया और गाली गलौज करने लगा। मना करने पर चाकू निकालकर पेट में घोंप दिया।