Home > Education > जिले के 51 स्कूलों के शिक्षक ई विद्या वाहिनी में नहीं दर्ज कर रहे अटेंडेंस, काटी जाएगी सैलरी

जिले के 51 स्कूलों के शिक्षक ई विद्या वाहिनी में नहीं दर्ज कर रहे अटेंडेंस, काटी जाएगी सैलरी

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के 51 स्कूलों के शिक्षक ई विद्यावाहिनी में अटेंडेंस दर्ज नहीं कर रहे हैं। डीसी अनन्य मित्तल ने गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में ई विद्या वाहिनी में अटेंडेंस दर्ज नहीं कर रहे शिक्षकों को अनुपस्थित मानते हुए इनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। समीक्षा में पाया गया कि जिले के 1597 स्कूलों में से 1546 स्कूलों के शिक्षक ही ई विद्या वाहिनी में अटेंडेंस बना रहे हैं। 15 जुलाई को 1546 स्कूलों के शिक्षकों ने ही ई विद्या वाहिनी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें से 1097 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं।
753 स्कूलों ने नहीं दी बच्चों की हाजिरी की रिपोर्ट
इसी तरह, बच्चों की उपस्थिति रिपोर्ट सिर्फ 844 विद्यालयों ने ही दी है। बाकी विद्यालयों से छात्रों की उपस्थिति रिपोर्ट नहीं आई है। डीसी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य से कहा है कि वह ई विद्या वाहिनी में बच्चों की उपस्थिति भी अपलोड कराएं। जिले के 1519 स्कूलों में ही अब तक ईको क्लब गठित हुआ है। बाकी स्कूलों में इको क्लब गठित करने का आदेश दिया गया है।
सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस की 468 सीटें अब भी खाली
सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए 2818 सीटें हैं। इनमें से 2350 सीटों पर नामांकन हो गया है। 468 सीटें अब भी खाली हैं। डीसी ने निर्देश दिया कि 31 जुलाई तक इन खाली सीटों को भी भरा जाए। डुमरिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 9 और कक्षा 11 की 42 सीटें और बहरागोड़ा में कक्षा 11 की 11 सीटों पर वेटिंग लिस्ट से 31 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
सरकारी स्कूलों के 5000 बच्चों का नहीं बना आधार कार्ड
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 97.11 प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बन चुका है। 5000 बच्चों का आधार कार्ड बनना बाकी है। डीसी ने निर्देश दिया कि स्कूलों में कैंप लगाया जाए और सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाए। ऐसे 45511 बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं, जिनका आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है। 15 दिनों के अंदर इनका भी आधार बनाने का निर्देश दिया गया है। 1 लाख 71 हजार 244 छात्रों में से सिर्फ 12 हजार 782 बच्चों का बैंक खाता अब तक नहीं खुल पाया है। बैंक और पोस्ट ऑफिस से तालमेल करते हुए इन बच्चों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!