न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा नगर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के पास एक ट्राली बैग में रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की की 375 एमएल वाली 62 बोतलें बरामद की हैं। आरपीएफ ने यह बरामदगी शनिवार को की है। टाटानगर आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे। तभी फुट ओवर ब्रिज के पास कोई ट्राली बैग छोड़कर भाग गया। इसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ के जवान ट्राली बैग के पास पहुंचे और उसे खोला तो उसमें शराब थी। शराब समेत ट्राली बैग को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें –बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी शुरू, कल निकलेगी रैली
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Tatanagar RPF recovered 62 bottles of Royal Sun Gold whiskey in a trolley bag near foot overbridge of railway station, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, टाटानगर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के पास ट्राली बैग में बरामद की रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की की 62 बोतलें