जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन का 450 करोड़ रुपए की लागत से रिलिडेवलपमेंट कराया जाएगा। इसका डीपीआर जल्द ही मंजूर हो जाएगा। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। यह बातें टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहीं। रेल जीएम ने कहा कि प्लेटफार्म पर दिव्यांगों के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी। रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा आसन बनी से थर्ड लाइन का निरीक्षण करते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने रीबिल्डिंग, डायमंड क्रॉसिंग, अप डाउन लाइन और रेलवे अंडरपास समेत टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि खड़गपुर से सलगाझड़ी तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो चुका है।
सलगाझड़ी से टाटानगर होते हुए आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम होना है। यह काम जुलाई तक शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जो सुविधा रहती है वह टाटानगर रेलवे स्टेशन पर विकसित की जाएगी। रेल जीएम ने कहा कि जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।