जमशेदपुर : गोलमुरी के केबल टाउन स्थित घरों में अब टाटा स्टील यूआईएसएल बिजली का कनेक्शन देगा। सोमवार को डीसी ऑफिस में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई है। इस बैठक में विधायक सरयू राय के अलावा टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी भी शामिल हुए। टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों ने केबल टाउन में बिजली का कनेक्शन देने का ऐलान कर दिया है।