न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपने जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित प्लांट के इ ब्लास्ट फर्नेस में 40% से अधिक हाइड्रोजन डालने का ट्रायल शुरू कर दिया है। ई ब्लास्ट फर्नेस में 40% से अधिक हाइड्रोजन इंजेक्ट की जा रही है। टाटा स्टील के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विश्व में किसी भी ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन इंजेक्ट करने की यह सर्वाधिक मात्रा है। लगातार ई ब्लास्ट फर्नेस में हाईड्रोजन डाली जा रही है। टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रायल 23 अप्रैल को शुरू हुआ और 5 दिन चलेगा। टाटा स्टील के अधिकारियों ने यह जानकारी सोमवार को पत्रकारों को दी है। टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि इसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं और यह इको फ्रेंडली है। फॉसिल फ्यूल के खर्चे को घटाया जा रहा है। साथ ही फर्नेस से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा भी काफी घटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोशिश यह है कि साल 2045 तक कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा जीरो कर दी जाए। उन्होंने बताया कि हाइड्रोजन इंजेक्ट करने की प्रक्रिया से कोक रेट 10% घटाया गया है और उत्सर्जित होने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा भी 7 से 10% तक घट गई है। उन्होंने कहा कि अगर यह ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न होता है तो इससे टाटा स्टील शहर के पर्यावरण को और बेहतर बनाने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन इंजेक्ट करने की प्रक्रिया कार्बन उत्सर्जन की मात्रा को जीरो करने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है। टाटा स्टील के आईरन मेकिंग विभाग के वाइस प्रेसिडेंट उत्तम सिंह ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन जीरो होना टाटा स्टील की बड़ी सफलता होगी।
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया फर्जी अश्लील वीडियो, मंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Tata Steel starts trial of adding more than 40% hydrogen to E Blast Furnace at its Bistupur plant, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा स्टील ने बिष्टुपुर स्थित अपने प्लांट में ई ब्लास्ट फर्नेस में 40% से अधिक हाइड्रोजन डालने का शुरू किया ट्रायल