जमशेदपुर : बिष्टुपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शनिवार को टाटा स्टील एशियाई जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चैंपियनशिप के क्लासिकल प्रारूप की शुरुआत हुई। चेस की इस चैंपियनशिप में 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 15 सितंबर तक यह प्रतियोगिता चलेगी। इसमें 9 राउंड के खेल खेले जाएंगे। प्रत्येक पक्ष में 90 मिनट प्लस 30 सेकंड का वृद्धि टाइम कंट्रोल होगा। चैंपियनशिप के क्लासिकल प्रारूप का उद्घाटन आइएसडब्ल्यूपी के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोती ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव एनके तिवारी के साथ शतरंज बोर्ड पर औपचारिक रूप से पहली चाल के साथ किया।
इसे भी पढ़ें – जिले में 10 नए लोग मिले डेंगू पॉजिटिव, साकची में डीसी ऑफिस से दी गई जानकारी