न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 10 में एक व्यक्ति मोहम्मद अताउल्लाह उर्फ मुन्ना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके परिजनों का आरोप है की अताउल्ला की बहन ने अताउल्लाह की हत्या कराई है। उसके साथ मारपीट की गई है। मृतक अताउल्लाह की पत्नी शाहिना तबस्सुम का कहना है कि उसकी ननंद तबस्सुम परवीन और जुबैदा ने यह हत्या कराई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की पत्नी शाहिना तबस्सुम ने बताया कि उनके पति चार भाई और पांच बहन हैं। घर ससुर ऐनुल मियां के नाम पर है। दो भाइयों की मौत हो चुकी है। 2 साल से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को उनकी ननंद तबस्सुम ने महिला समिति को बुलाया था। महिला समिति के साथ मिलकर घर में रखा उनका सारा सामान बाहर निकाल दिया था और पति से मारपीट भी की थी। मारपीट के दौरान ही उनके पति गिर गए। उन्हें टीएमएच ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि अताउल्लाह की बहन तबस्सुम परवीन का कहना है कि 2 साल पहले मकान को लेकर थाने में समझौता हुआ था। उस वक्त उन्होंने भाई को ₹1 लाख रुपए दिया था। फिर भी भाई घर खाली नहीं कर रहा था। मंगलवार को महिला समिति को बुलाकर घर से सामान बाहर निकाला जा रहा था। तभी उनका भाई अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से कर्मचारियों को हो रही दिक्कत, अधीक्षक से ठीक कराने की मांग