न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के परसुडीह स्थित मां दुर्गा अपार्टमेंट के रहने वाले तापस कुमार दास को गुरुवार को साइबर ठगों ने ₹257480 का चूना लगा दिया है। साइबर ठगों ने तापस को व्हाट्सएप पर नौकरी का मैसेज भेजा। मैसेज करने वाले ने बताया कि इंस्टाग्राम पर तीन प्रोफाइल को फॉलो करना है। प्रोफाइल को फॉलो करने के बाद एक एम्पलाई कोड दिया गया। बाद में टेलीग्राम ऐप के जरिए इसाबेला शर्मा नामक महिलाओं से बात कराई गई और इस दौरान खाते में साढ़े 400 रुपए और 2724 रुपए दिए गए। ठगों ने 3000 रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि जितने रुपए डालोगे उसका कुछ प्रतिशत बढ़ा कर दिया जाएगा। इस तरह तापस ने 2 लाख 57 हजार 480 रुपए साइट पर दिए एकाउंट में डाल दिए। पर इसके बाद साइट अचानक गायब हो गई। तापस ने फिर व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो जवाब आया कि रुपए निकालना है तो 1 लाख 84 हजार रुपए और डालो। तापस ने मामले की शिकायत साइबर थाने में कर दी है।
इसे भी पढ़ें- मानगो के मुंशी मोहल्ला से रामनवमी को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, आला अधिकारी रहे मौजूद