न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पूजा पंडालों में गुटबाजी पर नजर रखी जाएगी। पूजा पंडाल चारों तरफ से खुला हो। गुफा नुमा पंडाल नहीं हो। इस संबंध में सुंदर नगर थाना प्रभारी ने सुंदर नगर थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल समितियों के प्रतिनिधियों को बैठक आयोजित कर यह दिशा निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को सुंदर नगर थाने में हुई इस बैठक में पूजा पंडाल की समितियों के अध्यक्ष व सचिव के साथ ही इलाके के अन्य बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। सभी को समझाया गया कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था जरूर हो। साथ ही स्थिति पर नजर रखने के लिए कमेटी अपने वालंटियर रखे। किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना सुंदर नगर थाना प्रभारी को दी जाए। इस बैठक में सुंदर नगर थाना प्रभारी अनुज कुमार के अलावा बीडीओ प्रवीण कुमार, सुंदर नगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विवेक त्रिवेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।