जमशेदपुर : साकची के डीसी ऑफिस सभागार में क्राइम मीटिंग हुई। यह क्राइम मीटिंग गुरुवार को हुई है। इसमें एसएसपी किशोर कौशल ने आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। एसएसपी ने बताया कि त्योहारों का सीजन चल रहा है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह बाजारों में गश्त करें। छठ घाटों का भी निरीक्षण करें। ताकि, सुरक्षित माहौल में छठ पूजा संपन्न हो। लंबित घटनाओं की जांच पूरी करने को कहा गया है। वारंट और कुर्की के जो लंबित मामले हैं उनका भी निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि थाना प्रभारियों से कहा गया है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई अवैध कारोबार चल रहा है तो उस पर रोक लगाएं।वरना शिकायत मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। यातायात को लेकर भी समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारी से कहा गया है कि वह यातायात थाना प्रभारी से तालमेल बनाकर कम करें और त्योहारों के मौके पर उन्हें सहयोग दें। ताकि यातायात व्यवस्था चाक चौबंद बनी रहे।
In Jamshedpur Jharkhand, instructions to patrol markets regarding festival, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, SSP holds crime meeting in Sakchi, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पर्व को लेकर बाजारों में गश्त के निर्देश, साकची में एसएसपी ने की क्राइम मीटिंग