इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मंझनपुर में इन दिनों सट्टा का कारोबार काफी तेजी से फैला हुआ है। सट्टा माफिया अपना नेटवर्क बढ़ाते जा रहे हैं। पुलिस इस पर लगाम नहीं कस पा रही है। मंसूर नगर के रहने वाले एक नेता के यहां से सट्टे का कारोबार चलता है। सट्टे के कारोबार के चलते कई लोग बर्बाद हो चुके हैं। बताते हैं कि सट्टा माफिया कानपुर में बैठकर सट्टे का काला कारोबार चला रहा है। अगर उसे कोई दिक्कत होती है तो मंझनपुर में बैठे राजनीतिक सफेदपोश उसके बचाव में उतर जाते हैं। सट्टा माफिया इन राजनीतिक सफेदपोश नेताओं का रिश्तेदार है। कुछ दिनों पहले स्टेट बैंक का कर्मचारी अनूप कुमार भी सटोरियों के जाल में फंस गया और अपनी पूरी तनख्वाह सट्टे में हार गया। मंझनपुर स्टेट बैंक में कर्मचारी के पद पर तैनात एक कर्मचारी सट्टेबाजों के जाल में फंस गया था। उसने एक गरीब विधवा महिला के अकाउंट से फर्जी तरीके से लाखों रुपए निकाल लिए थे और यह रकम सट्टे के कारोबार में लगा दी थी।इसकी एफआईआर मंझनपुर कोतवाली में दर्ज हुई थी। बताते हैं कि बैंक कर्मचारी को सट्टा माफिया लगातार धमकी दे रहे थे और उससे और रकम मांग रहे थे। इसके चलते अनूप कुमार डिप्रेशन में आ गया और उरई में ट्रेन के आगे कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि आत्महत्या के पीछे सीधे सट्टा माफिया और उसके गुर्गे जिम्मेदार थे। सट्टा माफिया का एक रिश्तेदार मंझनपुर के आजाद नगर में रहता है। बताते हैं कि यहीं सारे सट्टा कारोबारी एकत्र होते हैं और इसके बाद खिलाड़ी को वहीं से पैसा लेकर दिया जाता है। कई साल से यह काला कारोबार चल रहा है। इस खेल में रकम कमाने वाले कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। लेकिन पुलिस ने अब तक इस कारोबार में हाथ नहीं डाला है। सट्टा माफियाओं ने कौशांबी जिले में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। सटोरिए इस काले कारोबार से मालामाल हो रहे हैं। जनपद के मंझनपुर समेत कई कस्बों में युवा बर्बादी का शिकार हैं। अब देखना यह है कि पुलिस सट्टेबाजों के इस जाल में कब हाथ डालती है।
a relative of a former chairman has become a speculative mafia, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Speculative business is going on on a large scale in Manjhanpur, एक पूर्व चेयरमैन का रिश्तेदार बना है सट्टा माफिया, जमशेदपुर न्यूज़, मंझनपुर में बड़े पैमाने पर चल रहा है सट्टा का कारोबार